बालोद. आग में झूलसने से महिला की मौत का मामला गरमा गया है. इस मामले को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने आज थाने का घेराव कर पति पर हत्या का आरोप लगाया है. बता दें कि दो दिन पहले मिट्टी तेल से महिला जली थी, उन्हें रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. यह मामला ग्राम लिम्हाटोला का है. बताया जा रहा कि यह सुरेश की तीसरी पत्नी थी. दो पत्निया मारपीट से तंग आकर भाग चुकी हैं.
प्रशासन की हठधर्मिता से जनहानि और सामाजिक ताना-बाना प्रभावित, सचिव की मौत बनी चेतावनी की घंटी
ग्रामीणों ने पति पर प्रताड़ित कर बार-बार मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही मिट्टी तेल डालकर पत्नी को जलाने का भी आरोप लगाया है. पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण डौन्डी थाना पहुंचे हैं. पति के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश की मारपीट के चलते दो पत्नियां पहले ही भागकर अपने मायके चली गई. इसके बाद पवन बाई को पत्नी बनाकर लाया और अपनी हरकत से बाज नहीं आया. लगातार इस पत्नी को भी वह प्रताड़ित करता रहा. इससे तंग आकर पत्नी पवन बाई मौत के गाल में समा गई. मृतिका के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक बेटी है, जिसकी उम्र 6 वर्ष है और एक बेटा है, जिसकी उम्र 3 वर्ष है.
More Stories
छत्तीसगढ़ में करंट से तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन्यजीव शिकार पर नहीं लग रही रोक
शहर में नकली नोटों का जाल, सतर्क दुकानदार की मदद से युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
नेशनल हेराल्ड केस में भूपेश बघेल का वार, बोले– BJP के इशारे पर काम कर रही ED