मध्य प्रदेश के चुरहट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हनुमानगढ़ में इन दिनों भीषण जल संकट ने ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। गांव की मुख्य सड़क के दोनों ओर बसे परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। हैंडपंप सूख चुके हैं, नलजल योजना पूरी तरह से ठप पड़ी है और प्रशासन की ओर से अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी की शुरुआत के साथ ही हालात बिगड़ गए हैं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग दिन भर पानी के इंतज़ाम में भटकते हैं, लेकिन राहत कहीं नज़र नहीं आती। कई बार प्रशासन को शिकायत की गई, मगर समाधान शून्य रहा।

इस गंभीर मुद्दे को उजागर किया है छत्तीसगढ़ के प्रभावशाली भाजपा नेता विवर तिवारी (राज) ने, जिनका मूल निवास खैरा हनुमानगढ़ (सीधी) है। उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के ज़रिए जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछा है कि क्या चुरहट के विधायक अजय सिंह इस विकट समस्या पर ध्यान देंगे?
अब सवाल यह है कि क्या विधायक अजय सिंह राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर इस मानवीय संकट की ओर कदम बढ़ाएंगे? ग्रामीणों की निगाहें जवाब और समाधान दोनों की प्रतीक्षा में हैं।
More Stories
Top News Alert – India (20 अप्रैल 2025)
रायगढ़: जिंदल की कोल माइंस में भीषण हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल
कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, पुलिस की मुस्तैदी से टली अफरातफरी | Chhattisgarh Breaking News