आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, वर्ल्ड हेल्थ डे पर भावुक पोस्ट में बयां किया दर्द
एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी, लेखिका और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप अपनी बेबाकी और पॉजिटिव सोच के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हमेशा अपनी ज़िंदगी के संघर्षों को खुलकर दुनिया के सामने रखा है, खासकर कैंसर से जुड़ी अपनी जंग को। साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ चुकीं ताहिरा अब एक बार फिर इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई हैं।
सोमवार को वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी कि उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। अपनी पोस्ट में ताहिरा ने लिखा,
“सात साल की खुजली या नियमित जांच की ताकत – मैं दूसरे विकल्प को चुनना चाहती हूं और सबको यही सलाह देना चाहती हूं। हां, मेरे लिए फिर से… राउंड 2… मुझे फिर हो गया है।”
इस पोस्ट के साथ ताहिरा ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा:
“जब ज़िंदगी आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बना लीजिए। और जब वो नींबू बार-बार फेंके, तो उसे अपने फेवरेट काला खट्टा में बदलकर शांति से पी जाइए… क्योंकि यह एक बेहतर पेय है और आपको पता है कि आप फिर से अपना बेस्ट देंगे।”
ताहिरा ने साथ ही लोगों से नियमित मैमोग्राम और चेकअप कराने की अपील की। उन्होंने लिखा,
“ब्रेस्ट कैंसर है, इसे कहने से मत डरिए। चलिए, एक और बार… चल पड़ते हैं इस सफर पर।”
View this post on Instagram
फैंस और सेलेब्स ने जताई चिंता
ताहिरा की पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं और प्यार की बाढ़ सी आ गई है। उनके देवर अपारशक्ति खुराना ने लिखा,
“बिग टाइट हग भाभी… हमें पूरा यकीन है आप फिर से विजेता बनकर लौटेंगी।”
वहीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने कहा,
“मुझे तुम पर गर्व है, तुम ये लड़ाई भी जीतोगी।”
ताहिरा की कैंसर से लड़ाई
2018 में ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। उन्होंने उस समय की अपनी बोल्ड और बाल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया था। पिछले महीने भी उन्होंने कीमोथेरेपी के बाद की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी और लिखा था कि यह सफर भले ही मुश्किल था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
उन्होंने हाल ही में कहा था,
“कैंसर एक ऐसी यात्रा है जो आपकी हिम्मत, सहनशक्ति और आत्मविश्वास की परीक्षा लेती है। समय पर जांच और सुलभ इलाज से ज़िंदगी बच सकती है। सरकार की योजनाएं और जागरूकता ही हमें आगे बढ़ने की ताकत देती हैं।”
ताहिरा की हिम्मत और उनका जज़्बा आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है। उन्होंने फिर एक बार साबित किया है कि हिम्मत और उम्मीद के साथ हर जंग लड़ी जा सकती है।
More Stories
Kesari Chapter 2 Box Office: धीमी शुरुआत के बावजूद क्या ‘केसरी चैप्टर 2’ मारेगी बाज़ी? 6 दिन में कमाए इतने करोड़
पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan’s की फिल्म की थिएटर रिलीज पर संकट, सिनेमाघरों ने दिखाया किनारा?
रणवीर सिंह की Don 3 में स्टार पावर डबल! फैंस बोले – अब तो ब्लॉकबस्टर तय है