वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

NTPC में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.5 लाख की ठगी, बाप-बेटे के खिलाफ FIR दर्ज

रायगढ़। एनटीपीसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बाप-बेटे की जोड़ी ने 3.5 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत पर जूटमिल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम झलमला निवासी कर्मवीर सिंह (31) पिछले साल नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान उसकी पहचान पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम महलोई निवासी सुदामा प्रधान से हुई। सुदामा ने अपने पिता भरतलाल प्रधान के साथ मिलकर कर्मवीर को NTPC में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसके साथ धोखाधड़ी की योजना बनाई।

कर्मवीर से पहले 2 अप्रैल 2023 को 1 लाख, फिर 3 अप्रैल को 75 हजार और 8 अप्रैल को 1 लाख रुपये सुदामा के खाते में ट्रांसफर कराए गए। इसके अलावा 75 हजार रुपये नगद भी दिए गए। इस तरह कुल 3.5 लाख रुपये की राशि ठग ली गई, लेकिन महीनों गुजरने के बाद भी ना नौकरी मिली और ना ही पैसे वापस हुए।

जब कर्मवीर ने नौकरी को लेकर बार-बार संपर्क किया, तो दोनों आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। तब जाकर कर्मवीर को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि मामले में भरतलाल प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि सुदामा की तलाश जारी है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

About The Author