वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

बिलासपुर: कालिंदी इस्पात में सेफ्टी बेल्ट के बिना काम कर रहा मजदूर दूसरी मंजिल से गिरा, मौके पर मौत

  1. बिलासपुर। कालिंदी इस्पात प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ गई। गीदपुरी निवासी मजदूर झगरु धृतलहरे की दूसरी मंजिल से गिरने से मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट के काम कर रहा था।

घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है। मजदूरों के अनुसार, प्लांट में सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे पहले भी ऐसे दो हादसे इसी प्लांट में हो चुके हैं।

हादसे के बाद मंगलवार को परिजनों और मजदूरों ने प्लांट के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने 1 करोड़ रुपये मुआवजा, मृतक की पत्नी को पेंशन और बेटे को नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि जब तक उचित कार्रवाई और मुआवजा नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा।

मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद रही और प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है, लेकिन प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।

About The Author