बिलासपुर। Train Cancellations April 2025: रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और इस लाइन के विद्युतीकरण के कार्य को लेकर रेलवे ने 11 से 23 अप्रैल तक कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इस दौरान बिलासपुर-रायगढ़ मेमू समेत कुल 36 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
हालांकि इस असुविधा से यात्रियों को परेशानी होगी, लेकिन रेलवे का मानना है कि काम पूरा होने के बाद इससे ट्रेनों के संचालन में सुधार और गति आएगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन इस समय इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रहा है।
बिलासपुर-झारसुगुड़ा मार्ग एक व्यस्त रेल खंड है, जिस पर वर्तमान में चौथी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। लगभग 206 किलोमीटर लंबी इस लाइन के निर्माण पर करीब 2100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
बिना ट्रेनों के रद्द हुए नहीं होगा कार्य
लाइन बिछाने का कार्य जहां-जहां पूरा हो रहा है, वहां संबंधित स्टेशनों को नई लाइन से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में कोतरलिया स्टेशन को भी चौथी लाइन से जोड़ा जाना है। इस कार्य को ट्रेनों को रद्द किए बिना पूरा करना संभव नहीं है।
11 अप्रैल से 5 मई तक बंद रहेगी यह MEMU ट्रेन
68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 5 मई तक बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच नहीं चलेगी।
ये ट्रेनें बदलेंगी अपना मार्ग
11 से 24 अप्रैल तक 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस और 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा–टिटलागढ़–रायपुर होकर चलेंगी।
इसी तरह, 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 और 23 अप्रैल को 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस, और 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 एवं 24 अप्रैल को 12261 मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस भी इसी बदले हुए मार्ग से चलेंगी।
आज से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू (11-24 अप्रैल)
- 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (11-24 अप्रैल)
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (11-24 अप्रैल)
- 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस (11-24 अप्रैल)
- 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस (11-24 अप्रैल)
- 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
- 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
- 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
- 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
- 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
- 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
- 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
- 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
More Stories
छत्तीसगढ़ में करंट से तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन्यजीव शिकार पर नहीं लग रही रोक
शहर में नकली नोटों का जाल, सतर्क दुकानदार की मदद से युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
नेशनल हेराल्ड केस में भूपेश बघेल का वार, बोले– BJP के इशारे पर काम कर रही ED