रायपुर :छत्तीसगढ़ CGMSC घोटाला मामले में 5 अधिकारियों को EOW ने गिरफ्तार किया है। इन सभी अधिकारियों को पूछताछ के लिए शुक्रवार को EOW दफ्तर बुलाया गया था। जिसके बाद उन्हें देर शाम पकड़ लिया गया। रायपुर के स्पेशल कोर्ट में आज उन्हें पेश कर रिमांड मांगी जाएगी।
बताया जा रहा है कि, CGMSC महाप्रबंधक तकनीशियन के पद पर रहे बसंत कौशिक, जीएम तकनीशियन कमलकांत पाटनवार, बायोमेडिकल इंजीनियर क्षिरौंद्र रावटिया, स्वास्थ्य विभाग स्टोर इंचार्ज डॉ. अनिल परसाई और आनंद राव की गिरफ्तारी की सूचना है।
दरअसल, CGMSC घोटाले में अधिकारियों और कारोबारियों ने सरकार को 411 करोड़ रुपए का कर्जदार बना दिया। IAS, IFS समेत अफसरों ने मिलीभगत कर सिर्फ 27 दिनों में 750 करोड़ रुपए की खरीदी कर ली। इस केस में मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा EOW की रिमांड पर है।
More Stories
छत्तीसगढ़ में HSRP अनिवार्य: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर लगेगा भारी जुर्माना
गर्मी में पेयजल की उपलब्धता के लिए सरकार का विशेष अभियान
क्या उंगलियां चटकाने पर सचमुच आती है हड्डियों से आवाज? गारंटी है आपको नहीं पता होगी इसकी असल वजह