नई दिल्ली दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात ढाई बजे 4 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए। इनमें से 5 गंभीर रूप से घायलों का इलाज अब भी जारी है। 20 साल पुरानी चार मंजिला इमारत के गिरने के बाद 12 घंटे से ज्यादा समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
“दवा लेने निकली महिला से लूट, आरोपी फरार”
हादसे के बाद NDRF और दिल्ली पुलिस की टीमों ने घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस के मुताबिक इमारत में 22 लोग थे। इनमें बिल्डिंग के मालिक तहसीन और उनके परिवार के 7 सदस्य भी मारे गए। इनमें 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि देर रात एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पूरी बिल्डिंग ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए थे।
दरअसल, शुक्रवार रात दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली थी। तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते कई इलाकों में नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि इसी वजह से मुस्तफाबाद की इमारत भी ढह गई।



More Stories
Delhi Blast : संदिग्ध उमर की पहली तस्वीर आई सामने, लाल किले के पास आत्मघाती धमाके से दहली दिल्ली
दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग आज, सुबह होंगे बड़े फैसले
Delhi Shaken By Explosion Near Red Fort : 9 की मौत, जांच में जुटी पुलिस और खुफिया एजेंसियां