बिलासपुर. न्यायधानी में एक बुजुर्ग महिला को नशीला पानी पिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने
“छत्तीसगढ़ में 18 जिलों में बारिश और तेज हवाएं, मौसम विभाग का अलर्ट”
बावजी नगर की रहने वाली पीड़िता हेमलता भोंसले शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे दवा लेने निकली थी, लेकिन रास्ते में तीन लोगों ने ऑटो में बैठाकर उन्हें घर छोड़ने का भरोसा दिलाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों में एक नाबालिग लड़की, एक महिला और एक अधेड़ उम्र का पुरुष शामिल था.
तीनों आरोपी बुजुर्ग महिला को इधर-उधर घुमाते रहे और फिर रास्ते में पीने के लिए पानी की बोतल दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था. पानी पीते ही पीड़िता बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपियों ने महिला के हाथ में पहने सोने के कंगन और 6000 रुपये नगद लूट लिए.
आरोपियों ने महिला को बेहोशी की हालत में यादव गार्डन के पास छोड़ दिया और फरार हो गए. रात करीब 10:30 बजे परिजन तलाश करते हुए महिला के पास पहुंचे और उसे घर लाए. इस दौरान पीड़िता के पास एक बैग भी मिला, जिसे आरोपियों ने वहीं छोड़ दिया था. उसमें नकली नोट जैसे कागजों के बंडल भरे थे. डरी-सहमी बुजुर्ग महिला ने इस पूरी घटना की शिकायत शनिवार को सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
More Stories
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट: अगले 3 घंटे में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, 15 जिलों में चेतावनी जारी
छत्तीसगढ़ : टीकाकरण के बाद नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप – जिला अस्पताल में हंगामा
प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या, लड़की के परिजनों पर आरोप – ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट घेराव, बोले पुलिस दबा रही मामला