रायपुर: राजधानी में देह व्यापार का एक बड़ा खुलासा हुआ है, जहां बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के चलते गांव की भोली-भाली लड़कियों को नौकरी दिलाने का लालच देकर इस गंदे धंधे में धकेल दिया गया। पुलिस ने रायपुर के भाठागांव इलाके में एक किराए के मकान पर छापा मारकर यह रैकेट पकड़ा। पकड़ी गई महिलाएं जांजगीर-चांपा, सरगुजा और बिलासपुर जिलों की रहने वाली हैं, जो पहले लड़कियों से संपर्क करतीं और उन्हें नौकरी का झांसा देकर रायपुर बुलातीं।
आरोप है कि ये महिलाएं लड़कियों की मजबूरी और बेरोजगारी का फायदा उठाती थीं। जब लड़कियां रायपुर पहुंचतीं, तो उन्हें बंधक बनाकर देह व्यापार में धकेल दिया जाता था। पुलिस को जब इस गोरखधंधे की सूचना मिली तो एक महिला मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजा गया, जिसने इशारा मिलते ही टीम को अलर्ट किया। मौके से चार लड़कियां और दलाल महिलाएं पकड़ी गईं। पुलिस ने 1,500 रुपये नकद भी बरामद किए, जो सौदे का हिस्सा थे।
पीड़ित लड़कियों ने बताया कि उन्हें लगभग एक महीने पहले घर से बुलाया गया था और कहा गया था कि रायपुर में घरों में काम दिलाया जाएगा। लेकिन शहर की चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखते ही उन्हें जिस्मफरोशी के अंधेरे में धकेल दिया गया। कई लड़कियां डर की वजह से मुंह खोल भी नहीं पा रही थीं।
इस घटना ने एक बार फिर यह दिखाया है कि बेरोजगारी और गांवों में बढ़ती गरीबी किस तरह से लड़कियों को अपराधियों के जाल में फंसा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रूमा खोरे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
More Stories
अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर : नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 16 अवैध मकान जमींदोज
प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच : नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी, मंत्रिमंडल ने 7.96 एकड़ भूमि आवंटित करने की दी मंजूरी
नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी, सरकार के निर्णय का चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने किया स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा- खेल को मिलेगा बढ़ावा