रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में युवती के पूर्व और वर्तमान बॉयफ्रेंड सहित चार युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन सभी पर आठ लाख रुपये के कर्ज और लगातार मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप है, जिसके चलते युवती ने अपनी जान दे दी।
जसविंदर कौर ढिल्लन (26), मूलतः दुर्ग की रहने वाली और रायपुर के अमलीडीह स्थित साईं ड्रीम सिटी में निवास कर रही थी। उसने मंगलवार रात अपने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि जसविंदर का नीरज मजूमदार से प्रेम संबंध था। जसविंदर, नीरज और उसके दोस्तों द्वारा संचालित एक दुकान में हिस्सेदार थी, लेकिन दुकान बंद होने के बाद उस पर आठ लाख रुपये का कर्ज हो गया। इस कर्ज को लेकर नीरज और उसके दोस्त जसविंदर को लगातार परेशान कर रहे थे। इसके अलावा, जसविंदर के पूर्व बॉयफ्रेंड प्रशांत लाडे भी उसे लगातार परेशान कर रहा था।
घटना के दिन की पूरी कहानी:
मंगलवार दोपहर को प्रशांत लाडे ने जसविंदर को फोन कर पैसों की मांग की। पैसे न मिलने पर उसने अपने अन्य साथियों से भी फोन करवाया। दूसरी ओर, नीरज मजूमदार भी जसविंदर को फोन कर प्रशांत से बात न करने के लिए धमका रहा था। शाम को सभी आरोपी जसविंदर की कॉलोनी पहुंचे। उनके साथ चार लड़कियां भी थीं। वे जसविंदर को फोन करके नीचे बुला रहे थे और उसकी रूममेट को भी लगातार फोन कर रहे थे। जब जसविंदर काफी देर तक बाहर नहीं आई तो सभी उसके कमरे में घुस गए। यह देखकर जसविंदर छत पर चली गई, जहां उनके बीच तीखी बहस हुई और इसके बाद जसविंदर ने छत से कूदकर जान दे दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
* नीरज मजूमदार (28), निवासी माना कैंप, रायपुर।
* प्रशांत लाडे (23), निवासी बालाघाट, मध्य प्रदेश, हाल अमलीडीह, रायपुर।
* रोशनी साहू उर्फ तन्नू (42), निवासी दुर्ग, हाल अमलीडीह, रायपुर।
* आकाश वैष्णव (21), निवासी टिकरापारा, रायपुर।
* साबिया परवीन (19), निवासी पुलिस लाइन, रायपुर।
* तिलोमा पांडेय (32), निवासी अमलीडीह, रायपुर।
* दीपक पादले (21), निवासी बालाघाट, मध्य प्रदेश।
* नेहा यादव (20), निवासी अमलीडीह, रायपुर।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे कीजांच जारी है।
More Stories
खरीफ सीजन में खाद संकट पर मंथन, सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू
हर तरफ चीख-पुकार… राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की इमारत गिरने से 6 बच्चों की मौत
रायपुर: कांग्रेस का आर्थिक नाकेबंदी प्रदर्शन शुरू, VIP रोड पर तगड़ी पुलिस तैनाती