अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह से भारत पर 26% टैरिफ पूरी तरह से लागू कर दिया है। यह निर्णय ट्रंप ने 3 अप्रैल को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में दिए गए अपने ‘लिबरेशन डे’ भाषण के दौरान लिया था। यह अमेरिकी व्यापार नीति में एक अहम मोड़ है, जिसका प्रभाव भारत समेत कई देशों पर पड़ेगा।
कई देशों पर बढ़ा टैरिफ
ट्रंप ने ऐलान किया था कि अमेरिका अब अपने सभी व्यापारिक साझेदारों पर न्यूनतम 10% टैरिफ लगाएगा। जिन देशों के साथ अमेरिका को व्यापार घाटा हो रहा है, उन पर यह दर और अधिक होगी। भारत के अलावा वियतनाम पर 46%, ताइवान पर 32%, दक्षिण कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, और यूरोपीय संघ पर 20% का टैरिफ लगाया गया है।
भारत पर असर क्या होगा?
भारत पर 26% टैरिफ लगने से अमेरिका को भेजे जाने वाले कई भारतीय उत्पादों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे उनकी प्रतिस्पर्धा घट सकती है। खासकर फार्मा सेक्टर पर इसका बड़ा असर होगा, क्योंकि भारत अमेरिका को हर साल करीब 12 अरब डॉलर की दवाएं और फार्मास्युटिकल उत्पाद निर्यात करता है।
2023-24 में भारत ने अमेरिका के साथ 35.32 अरब डॉलर का व्यापार सरप्लस दर्ज किया था। नए टैरिफ के कारण इस सरप्लस में कमी आ सकती है।
ट्रंप का बयान और भारत की प्रतिक्रिया
ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को ‘अच्छा दोस्त’ बताते हुए कहा कि “भारत ने हमारे साथ न्याय नहीं किया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अमेरिका से आयात पर 52% टैक्स वसूलता है, इसलिए अमेरिका भी 26% टैक्स लगाएगा।
भारत सरकार ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह टैरिफ के प्रभावों का गंभीरता से मूल्यांकन कर रही है। वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि वह भारतीय उद्योगों और निर्यातकों से बातचीत कर रहा है ताकि रणनीतिक तौर पर स्थिति से निपटा जा सके।
More Stories
कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, प्रसाद को लेकर विवाद में युवकों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
जापान में मोदी ने देखी एडवांस बुलेट ट्रेन, भारतीय ड्राइवरों से की मुलाकात
30 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world