गुजरात में कांग्रेस का अहम अधिवेशन, सीडब्ल्यूसी की बैठक में संगठनात्मक बदलाव और चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
अहमदाबाद में मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अधिवेशन से एक दिन पहले कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति, संगठन की मजबूती, आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी और प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह बैठक सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक पर आयोजित होगी, जिसमें करीब 170 वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
जिला अध्यक्षों को मिल सकती नई जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संगठन से जुड़े अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ-साथ पार्टी में बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी है। खासकर जिला अध्यक्षों को अधिक अधिकार दिए जाने की संभावना है, जिससे उनकी जवाबदेही और प्रभावशीलता दोनों बढ़ाई जा सके। इसके साथ ही पार्टी की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक में ये नेता होंगे शामिल
बैठक में CWC के सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस संसदीय दल और परिषद के नेता, केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के सदस्य, कांग्रेस कार्यालय के पदाधिकारी, पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।
ऐतिहासिक अवसर पर ऐतिहासिक अधिवेशन
8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित हो रहा AICC अधिवेशन कई मायनों में खास है। यह आजादी के बाद गुजरात में कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन और कांग्रेस के गठन (1885) के बाद अहमदाबाद में तीसरा अधिवेशन होगा। इस बार अधिवेशन का विषय है—“न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष”।
अधिवेशन में 1700 से अधिक निर्वाचित और सह-चुने गए AICC सदस्य भाग लेंगे। कार्यक्रम साबरमती आश्रम और कोचरब आश्रम के बीच साबरमती नदी के तट पर आयोजित होगा।
इस वर्ष महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की 100वीं वर्षगांठ और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती होने से यह अधिवेशन ऐतिहासिक महत्व रखता है। गुजरात की धरती से कांग्रेस का गहरा ऐतिहासिक संबंध एक बार फिर पार्टी के लिए नई ऊर्जा का स्रोत बन सकता है।
More Stories
30 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world
भारत में 7,000 किमी तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, पीएम मोदी ने जापान से किया बड़ा ऐलान
सरकारी आदेश: NHM में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई शुरू