राहुल गांधी का तंज: ‘टैरिफ वॉर’ और शेयर बाजार में गिरावट पर पीएम मोदी पर साधा निशाना
ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ नीति ने वैश्विक बाजारों के साथ भारत में भी हड़कंप मचा दिया है। 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। प्री-ओपनिंग में ही बीएसई सेंसेक्स 4000 अंक तक गिर गया, जबकि एनएसई निफ्टी में भी 1100 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई। दिन के अंत में सेंसेक्स 2226 अंकों की गिरावट के साथ 73,137 पर बंद हुआ।
इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘टैरिफ वॉर’ को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है। अब हमें सच्चाई का सामना करना होगा। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।”
राहुल गांधी ने जोर देते हुए कहा कि भारत को अब एक लचीली और उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना होगा, जो हर भारतीय के लिए लाभकारी हो।
पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने शेयर बाजार की गिरावट का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति के एक बयान से शेयर बाजार बुरी तरह गिर गया है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में 1 प्रतिशत से भी कम लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं। इसका सीधा अर्थ है कि शेयर बाजार से कमाए जा रहे अरबों-खरबों का फायदा आम आदमी को नहीं मिलता।”
More Stories
Top News Alert – India (20 अप्रैल 2025)
रायगढ़: जिंदल की कोल माइंस में भीषण हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल
कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, पुलिस की मुस्तैदी से टली अफरातफरी | Chhattisgarh Breaking News