TMC सांसदों में आपसी टकराव? व्हाट्सएप चैट और चुनाव आयोग में बहस पर BJP नेता का दावा
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक बार फिर टीएमसी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ व्हाट्सएप चैट्स के स्क्रीनशॉट साझा कर दावा किया कि दो टीएमसी सांसदों—कीर्ति आज़ाद और कल्याण बनर्जी—के बीच गंभीर विवाद हुआ है। मालवीय के अनुसार, यह विवाद 4 अप्रैल को उस वक्त शुरू हुआ, जब दोनों सांसद चुनाव आयोग के मुख्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि पार्टी ने सभी सांसदों को पहले संसद कार्यालय में एकत्र होकर ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया था, लेकिन एक सांसद सीधे चुनाव आयोग पहुंच गया। इससे दूसरे सांसद नाराज़ हो गए और दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई। मालवीय के मुताबिक, बहस इतनी बढ़ गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और मामला ममता बनर्जी तक जा पहुंचा, जिन्होंने दोनों को शांत रहने के निर्देश दिए।
मालवीय ने यह भी दावा किया कि यह विवाद केवल चुनाव आयोग तक सीमित नहीं रहा, बल्कि टीएमसी सांसदों के ‘AITC MP 2024’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप में भी जारी रहा। साझा किए गए स्क्रीनशॉट में कल्याण बनर्जी ने तंज भरे अंदाज़ में लिखा, “मैं कोलकाता पहुंच गया हूं। अब अपनी दिल्ली पुलिस और BSF को मुझे गिरफ्तार करने भेजो। गृह मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय ग्रेट लेडी से तुम्हारे अच्छे संबंध हैं।”
इसके जवाब में कीर्ति आज़ाद ने शांतिपूर्ण अंदाज़ में कहा, “कल्याण, आराम करो और बच्चों जैसा व्यवहार मत करो। दीदी ने सबको साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी दी है।” लेकिन बात यहीं नहीं थमी। कल्याण बनर्जी ने फिर जवाब देते हुए कीर्ति पर बीजेपी से निकाले जाने और ‘अंदरूनी राजनीति’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे दुर्गापुर जाकर उनकी पोल खोल देंगे।
अमित मालवीय ने इस पूरी घटना को टीएमसी की अंदरूनी कलह का प्रमाण बताया है और सवाल उठाया है कि “आख़िर वो बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला कौन है?” जिस पर अब तक रहस्य बना हुआ है।
अगर चाहो तो मैं इसका एक छोटा न्यूज़ बुलेटिन या सोशल मीडिया पोस्ट वर्जन भी बना सकता हूं।
More Stories
भारत ने सिंधु जल संधि पर लगाई रोक, 65 साल पुराने समझौते को किया स्थगित
BSF जवान 48 घंटे से पाकिस्तान की हिरासत में, जीरो लाइन पार करने पर पकड़ा गया
कश्मीर में सेना का ऑपरेशन तेज, लश्कर आतंकियों के घर में विस्फोट