जयपुर: राजस्थान के रतनगढ़ में फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. फाइटर प्लेन राजलदेसर के पास क्रैश हुआ. इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई हैं. ग्रामीणों की सूचना के अनुसार, आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया. भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट किया कि का एक जगुआर प्रशिक्षक विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों का निधन हो गया है. किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. भारतीय वायुसेना इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.
वैश्विक क्षितिज पर लहरा रहा है भारत का गौरवशाली परचम : CM विष्णुदेव साय

बर्थडे के नाम पर हुड़दंग… बीच सड़क पर धारदार हथियार से काटा केक, जमकर फोड़े फटाके, पुलिस ने की ये कार्रवाई
राजस्थान में वायुसेना के कई अड्डे हैं, जिनमें एक जोधपुर और दूसरा बीकानेर में है. अप्रैल में गुजरात के जामनगर के पास वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना
क्रैश साइट पर जेट का मलबा बिखरा हुआ था, जिसमें आग लगी हुई थी. जैसे ही फाइट जेट के क्रैश की खबर फैली, वैसे ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गांववालों ने बताया कि विमान क्रैश के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई थी, जिसे ग्रामीणों ने अपनी ओर से बुझाने का प्रयास किया.



More Stories
PM Modi Aurangabad Speech : बिहार को चाहिए विकास की गारंटी, नहीं चाहिए कट्टा सरकार, पीएम मोदी
RBI Governor Sanjay Malhotra : अधिग्रहण फाइनेंसिंग पर लगी रोक हटी, अब कंपनियों को मिलेगा आसान लोन
Vande Mataram 150th Anniversary: मोदी बोले—वंदे मातरम वह शक्ति है जो 140 करोड़ भारतीयों को जोड़ती है