Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Rescue of a youth trapped in the river : महानदी पुल के नीचे फंसा युवक, SDRF और पुलिस बचाव में जुटी

Rescue of a youth trapped in the river आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। एसडीआरएफ की टीम भी तुरंत बुलाकर नदी में फंसे युवक तक सुरक्षित पहुंचने का प्रयास कर रही है। बचाव दल ने बताया कि युवक सुरक्षित है और इशारों के माध्यम से अपनी स्थिति बताकर बचाव दल को संकेत दे रहा है।

बचाव दल निसदा डैम के गेट को बंद कर युवक को निकालने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण बचाव में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि युवक कैसे वहां पहुंचा, यह वही स्पष्ट कर सकता है।

CG NEWS : टीआई पर वसूली का आरोप, महिला से लिए 30 हजार, आरोपी को छोड़ने के लिए 20 हजार; एसएसपी ने लाइन अटैच किया

स्थानीय लोगों ने बताया कि आज की मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह जलभराव हुआ है और नदी का प्रवाह असामान्य रूप से तेज है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस समय नदी या किसी भी जलस्रोत के पास जाने से बचें और सतर्क रहें।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक के पास पहुंचने की रणनीति बना रही है। बचाव दल का कहना है कि प्राथमिकता युवक की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और किसी भी जोखिम को कम करते हुए उसे सुरक्षित निकालना है।

प्रशासन ने क्षेत्रवासियों को अलर्ट रहने और नदी या पुल के आसपास न जाने की चेतावनी दी है। फिलहाल युवक सुरक्षित है और बचाव दल की सतत कोशिशों से उसे जल्द ही बाहर निकाला जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में समय पर सूचना देना और बचाव दल के निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है।

About The Author