रायपुर, 5 जून 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले शराब कारोबारी पप्पू बंसल को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में ले लिया है। पप्पू बंसल पर इस घोटाले में अहम भूमिका निभाने का संदेह है।
सूत्रों के मुताबिक, बंसल से बुधवार को कई घंटों तक गहन पूछताछ की गई। ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने पप्पू बंसल को पहले से रिमांड पर चल रहे आरोपी व्यापारी विजय भाटिया के आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की है। दोनों से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगने की संभावना जताई जा रही है।



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया