कोरबा, छत्तीसगढ़। जिले के बनवार गांव में भारी बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए। अब तक दो शवों को मलबे से निकाल लिया गया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। मृतकों में पिता और पुत्र शामिल हैं।
घटना सोमवार सुबह की है, जब गांव के एक परिवार के सदस्य—पति, पत्नी और उनका बेटा—पुराने कुएं से मोटर पंप निकालने के प्रयास में नीचे उतरे थे। तभी अचानक कुआं धंस गया और तीनों लोग मलबे में दब गए।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने मौके पर SDRF टीम को भेजा। देर रात ढाई बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन लगातार बारिश और मिट्टी धंसने के कारण अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा।
मंगलवार सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। कुएं के समानांतर खुदाई की जा रही है ताकि तीसरे व्यक्ति के शव को सुरक्षित निकाला जा सके। अब तक 25 फीट की गहराई से दो शव निकाले गए हैं।
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। गांव में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।
More Stories
रेस्टोरेंट का अपशिष्ट सड़क में फेंका गया था, सील की कार्रवाई
प्रिंसिपल की हैवानियत: ‘राधे-राधे’ बोलने पर साढ़े 3 साल की बच्ची को पीटा
1 August: भारत एवं विश्व का इतिहास, व्रत एवं त्यौहार