रायपुर में स्व. गोविंद लाल वोरा की स्मृति में लाइब्रेरी का उद्घाटन आज, पत्रकारिता और साहित्य जगत की हस्तियां होंगी शामिल
रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार, संपादक और प्रेस क्लब रायपुर के संस्थापक सदस्य रहे स्व. गोविंद लाल वोरा की स्मृति में स्थापित “गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी” का उद्घाटन रविवार शाम 5 बजे रायपुर प्रेस क्लब परिसर में किया जाएगा। यह आयोजन न केवल पत्रकारिता जगत के लिए, बल्कि अध्ययनशील युवाओं और साहित्य प्रेमियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत साबित होगा।
इस अवसर पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध कवि एवं कथाकार विनोद कुमार शुक्ल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने जानकारी दी कि यह लाइब्रेरी स्व. गोविंद लाल वोरा की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने का प्रयास है। इसका उद्देश्य युवा पत्रकारों, लेखकों और विद्यार्थियों को अध्ययन और उत्कृष्ट लेखन के लिए प्रेरित करना है।
स्व. गोविंद लाल वोरा ने अपने जीवन को शिक्षा, समाज और पत्रकारिता के समर्पित किया। वे न केवल एक कुशल संपादक थे, बल्कि जनसंवाद और सामाजिक सरोकारों से गहराई से जुड़े हुए व्यक्तित्व के रूप में भी पहचाने जाते थे। प्रेस क्लब में स्थापित यह लाइब्रेरी उनकी उसी विचारधारा को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है, जो युवा पत्रकारों को निष्ठा, तथ्य और जनहित पर आधारित पत्रकारिता की दिशा में मार्गदर्शन देगी।
More Stories
आज रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अहम कैबिनेट बैठक, अग्निशमन सेवाओं और विकास योजनाओं पर रहेगा फोकस
रायपुर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, सेवा और अनुशासन पर हुआ जोर | Chhattisgarh Scouts and Guides News
बालोद में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति और चुनौतियों पर हुई चर्चा