जगदलपुर। शनिवार देर शाम सर्किट हाउस से शुरू हुआ विवाद प्रदेश की राजनीति में सुर्खियों में आ गया है। विवाद के केंद्र में वन मंत्री केदार कश्यप हैं, जिन पर एक कर्मचारी से अभद्र भाषा में बात करने और मारपीट करने के आरोप लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, मामला थाने तक पहुंच गया, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना दिया और पूरे प्रदेश में पुतला दहन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
गांजा तस्कर को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप, पटेवा थाने के चार आरक्षक निलंबित
इस मामले पर वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला विहीन हो चुकी कांग्रेस द्वारा बनाया गया है। उन्होंने कहा, “सर्किट हाउस की घटना को लेकर कांग्रेस ने मनगढ़ंत कहानी गढ़ी और सोशल मीडिया के जरिए गलत जानकारी फैलाई। ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं है। कांग्रेस केवल अनर्गल आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ लेना चाह रही है।”
राजनीतिक गलियारों में इस विवाद ने नई बहस शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में दोनों पक्षों के बयान राजनीतिक माहौल को और गर्मा सकते हैं।



More Stories
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी