रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने खुद को लोक निर्माण विभाग (PWD) का उप अभियंता बताकर दो युवकों से 4 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी की पहचान विवेक कुमार यादव के रूप में हुई है, जिसने सरकारी पद और पहचान का फर्जी नाटक रचकर हीरालाल राजवाड़े और जयपाल दास दीवान को झांसे में लिया।
विवेक ने अपनी गाड़ी पर “पीडब्ल्यूडी छ.ग. शासन” लिखवाकर और खुद को सब इंजीनियर बताकर भरोसा बनाया। उसने पोड़ी उपरोड़ा के एक स्कूल निरीक्षण के दौरान नौकरी का झांसा दिया और रायपुर के घड़ी चौक में कई बार मुलाकात कर हीरालाल और जयपाल से किस्तों में कुल 4 लाख रुपये ले लिए।
ठगी का पर्दाफाश तब हुआ जब दोनों पीड़ित 9 अप्रैल 2025 को कोरबा पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे और उन्हें दिए गए नियुक्ति पत्र को विभाग ने फर्जी घोषित कर दिया। इसके बाद पीड़ितों ने रायपुर के सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के फर्जी दस्तावेज, नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र की छायाप्रतियां जब्त कर ली हैं। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 336(3), 340(1) और 340(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ितों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर लगाम लगाई जा सके।
More Stories
रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, सामाजिक संगठनों द्वारा दोषी पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग
पहलगाम आतंकी हमले में NIA की बड़ी कार्रवाई: तीन आतंकियों के स्केच जारी, चश्मदीदों के बयान के आधार पर तैयार किए गए स्केच
रायपुर में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर FIR:ब्राह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के लोग