वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

गरियाबंद: बाथरूम की दीवार तोड़कर ज्वेलरी शॉप में सेंध, 3.85 लाख के चांदी जेवर चोरी, 15 दिनों में तीसरी बड़ी वारदात

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शनिवार देर रात उरमाल स्थित ‘के आर ज्वेलर्स’ में चोरों ने बाथरूम की दीवार में छेद कर दुकान में प्रवेश किया और 3.85 लाख रुपए मूल्य के करीब 4200 ग्राम चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए।

दुकान संचालक गोपबंधु कश्यप ने घटना की सूचना तत्काल देवभोग थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौतम गावड़े पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें दो मुखौटा पहने संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं।

देवभोग क्षेत्र में पिछले 15 दिनों के भीतर यह तीसरी बड़ी चोरी है। इससे पहले 30 मार्च को थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर स्वास्थ्यकर्मी शेषनारायण पात्र के घर से चोरों ने 17 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और नकदी चुरा ली थी। वहीं, झराबहाल क्षेत्र में एक बैंककर्मी के घर से ढाई लाख रुपए की चोरी की घटना भी सामने आ चुकी है।

बीते तीन वर्षों में इस क्षेत्र में 10 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश में पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में असफल रही है। देवभोग क्षेत्र की ओडिशा से लगी तीन सीमाओं के चलते पुलिस को गश्त और निगरानी में गंभीर भौगोलिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं आम नागरिकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है।

About The Author