वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

आत्महत्या

फावड़े से 6 साल के बेटे की हत्या के बाद पिता ने की आत्महत्या

धमतरी।
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बोड़रा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने छह वर्षीय मासूम बेटे की फावड़े से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दोहरी मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

पत्नी से विवाद और डिप्रेशन बना वजह
जानकारी के मुताबिक, मृतक गोपेश्वर साहू शराब पीने का आदी था और अपनी पत्नी भूपेश्वरी साहू से लंबे समय से विवादों में उलझा हुआ था। घरेलू कलह और तनाव के चलते वह मानसिक दबाव में था। 6 अप्रैल की रात उसने अपने बेटे हेयांश साहू पर फावड़े से कई वार किए, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गोपेश्वर ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 7 अप्रैल को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और लोग स्तब्ध हैं।

व्यवसाय बंद, आर्थिक और मानसिक परेशानी
गोपेश्वर साहू गांव में च्वाईस सेंटर और दूध डेयरी संचालित करता था, लेकिन शराब की लत और पारिवारिक तनाव के कारण उसने यह काम बंद कर दिया था। उसकी पत्नी बाहर काम पर जाती थी, जो गोपेश्वर को नागवार गुजरता था। पत्नी के चरित्र पर संदेह और आपसी मनमुटाव के चलते वह पूरी तरह डिप्रेशन में चला गया था।

पुलिस जुटी जांच में
ग्रामीणों और परिजनों ने आशंका जताई है कि चरित्र शंका के चलते ही यह भयावह कदम उठाया गया। इस मामले पर एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है और घटना के पीछे की पूरी सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।

About The Author