भोपाल, 30 जुलाई 2025 मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष के विधायकों ने आदिवासियों पर हो रहे कथित अत्याचार और वन अधिकार पट्टों की मांग को लेकर शरीर पर पत्ते लपेटकर विधानसभा में प्रवेश किया और गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए।
विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह आदिवासियों को जंगलों से जबरन बेदखल कर रही है और वन अधिकार कानून के तहत उन्हें पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सदन के भीतर और बाहर जोरदार विरोध दर्ज कराया।
प्रश्नकाल में उठा टेंडर घोटाले का मुद्दा
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक हरिशंकर खटीक ने टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्म ने नियमों का उल्लंघन कर दस्तावेज जमा किए, इसके बावजूद उसे काम दे दिया गया। जवाब में मंत्री नारायण सिंह पवार ने कहा कि प्रक्रिया के तहत ही निविदाएं स्वीकृत की गईं और सरकार को इस बार 24 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछली बार की तुलना में काफी अधिक है।



More Stories
Income Tax : केंद्र सरकार टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के लिए नए इनकम टैक्स कानून की तैयारी में
PM Modi : पीएम मोदी और जर्मन चांसलर की अहम बैठक महात्मा मंदिर में
Boil in Iran : खामेनेई सरकार के खिलाफ विरोध तेज, कार्रवाई में सैकड़ों की मौत का दावा