वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

आरएसएस

केरल के मंदिर में आरएसएस का गीत बजाने पर विवाद, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

कोल्लम (केरल): कोल्लम जिले के कोट्टुक्कल स्थित एक मंदिर में आयोजित संगीत समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का ‘गण गीतम’ (प्रार्थना गीत) गाया जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह मंदिर त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) के अधीन है। रविवार सुबह हुए इस ‘गण मेला’ कार्यक्रम में एक पेशेवर संगीत मंडली ने यह गीत प्रस्तुत किया, जिससे राजनीतिक हलकों में नाराजगी फैल गई।

मंदिर में आरएसएस झंडे लगाने के आरोप भी लगे
पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में आरएसएस के झंडे भी लगाए गए थे, जिसे लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है। इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने कड़ा रुख अपनाते हुए त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विपक्ष का तीखा रुख
वी. डी. सतीशन ने बयान जारी कर कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है क्योंकि यह उल्लंघन उस मंदिर में हुआ है, जिसे टीडीबी संचालित करता है। उन्होंने हाईकोर्ट के उस निर्देश की ओर भी इशारा किया जिसमें कहा गया था कि मंदिर परिसरों का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक गतिविधि के लिए नहीं किया जाना चाहिए। सतीशन ने कहा, “मंदिरों को राजनीति से दूर रखना जरूरी है। यह भक्तों की आस्था का स्थान है, न कि किसी विचारधारा का मंच।”

उन्होंने सरकार और देवस्वोम बोर्ड से तत्काल कदम उठाने की मांग की और कहा कि मंदिर उत्सवों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

About The Author