बिलासपुर. सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहतराई से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, फिर पति ने तवा से प्राणघातक हमला कर वारदात को अंजाम दिया. घटना सकरी थाना क्षेत्र के बहतराई की है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बहतराई में गौतरिहा साहू और उसकी पत्नी रत्ना साहू की दो माह की दूधमुंही है, जिसका छट्ठी कार्यक्रम होना था. पति-पत्नी के बीच बच्ची के छट्ठी कार्यक्रम को लेकर आपसी विवाद हुआ.
बहस के बाद विवाद बढ़ते चला गया. इस दौरान पति गौतरिहा साहू ने रोटी बनाने के तवा से पत्नी के चेहरे पर प्राणघातक हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल रत्ना साहू की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर टीआई प्रदीप आर्य और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पति गौतरिहा साहू को गिरफ्तार किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



More Stories
Conversion Case : गांव में चल रही प्रार्थना सभा की आड़ में हो रहा था धर्मांतरण, शिकायत के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका