Categories

July 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

‘बाइकर्स ऑफ’ गैंग पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, हाईवे पर खतरनाक स्टंटबाजी करने वालों पर ₹37,000 का जुर्माना

जशपुर। मयाली से लगे एनएच-43 हाईवे पर खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे ‘बाइकर्स ऑफ जशपुर’ गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस और थाने की टीम ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए बाइकर्स गैंग के 17 सदस्यों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।

राम मंदिर में अब तक 45 किलो सोना लगा:पूर्व IAS नृपेंद्र मिश्र बोले- राम दरबार के लिए बन रहा रास्ता

इन बाइकर्स पर कुल ₹37,000 का जुर्माना लगाया गया। पुलिस का कहना है कि ये युवक हाईवे पर तेज गति, खतरनाक स्टंट और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर न केवल अपनी बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे।

ट्रैफिक विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, वरना कठोर कार्रवाई से नहीं बचा जा सकेगा।

About The Author