Categories

August 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

BREAKING: रायपुर में पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के घर CBI की छापेमारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह CBI की विशेष टीम ने पूर्व वरिष्ठ IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई दिल्ली से आई टीम ने की, जो राज्य में चल रहे कई बड़े घोटालों की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी बेहद गोपनीय तरीके से की गई और स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना आखिरी समय में दी गई। टीम ने अनिल टुटेजा के घर से कई जरूरी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

CBI की यह कार्रवाई नान घोटाला, महादेव सट्टा एप घोटाला, कोयला घोटाला और आबकारी विभाग में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ी जांच के तहत की गई है।

गौरतलब है कि अनिल टुटेजा का नाम पहले भी नान घोटाले में सामने आ चुका है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ अधिकारियों और कंपनियों के साथ मिलकर नियमों का गलत इस्तेमाल किया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।

About The Author