सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है. सरकार की प्रभावी पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें एक दंपति भी शामिल है. आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 40 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
मां-बेटी हत्याकांड का खुलासा: पड़ोसी युवक ने छत से घर में घुसकर ली दोनों की जान
22 नक्सलियों ने सुकमा एसपी और सीआरपीएफ के डीआईजी के सामने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में शामिल 1 पुरुष और 1 महिला नक्सली पर 8-8 लाख रुपये, 1 पुरुष और 1 महिला नक्सली पर 5-5 लाख रुपये, 2 पुरुष और 5 महिला नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये और 1 पुरुष नक्सली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
इस तरह कुल मिलाकर इन आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल 40 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को बीजापुर में 2 इनामी समेत 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. तीन अलग-अलग क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों ने इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बम बनाने और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई थी.
More Stories
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट: अगले 3 घंटे में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, 15 जिलों में चेतावनी जारी
छत्तीसगढ़ : टीकाकरण के बाद नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप – जिला अस्पताल में हंगामा
प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या, लड़की के परिजनों पर आरोप – ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट घेराव, बोले पुलिस दबा रही मामला