नई दिल्ली।’ मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के वन मंत्री के पोनमुडी से शैव, वैष्णव और सामान्य रूप से महिलाओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अश्लील कमेंट करने पर सवाल किया। कोर्ट ने यह जानना चाहा कि तमिलनाडु पुलिस ने उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की है।
हाईकोर्ट पोनमुडी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी किए जाने के खिलाफ 2023 में ली गई रिव्यू पिटीशन की सुनवाई कर रहा था। इसी दौरान जज ने महाधिवक्ता पीएस रमन को बुलाया और पोनमुडी की अश्लील और निंदनीय टिप्पणी पर नाराजगी जताई।
छत्तीसगढ़ में नक्सली साजिश नाकाम: जंगल से मिला 5 किलो का IED, जवानों ने किया डिफ्यूज
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला देते हुए जज ने कहा कि ऐसा लगता है कि मंत्री ने पूरे होश-ओ-हवाश में ये बातें कही थीं। ऐसा नहीं लगता कि उनकी जुबान फिसली थी जो उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर पूरे मामले को दरकिनार कर दिया।
मद्रास हाईकोर्ट ने पुलिस को चेतावनी दी है कि या तो तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी के खिलाफ FIR दर्ज करें या अवमानना का सामना करें। मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।
More Stories
मधुमेह के मरीजों के लिए वरदान ‘Insulin Plant’: जानिए कैसे यह पौधा बदल सकता है आपकी जिंदगी
वेटिंग टिकट का झंझट खत्म! रेलवे अब 24 घंटे पहले बताएगा कन्फर्मेशन की स्थिति
“सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र | 16th June 2025 तक की मुख्य खबरें”