भाटापारा। भाटापारा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन IPL सट्टा चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर गिरोह के 10 सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह गिरोह दो किराए के फ्लैटों में रहकर मोबाइल, लैपटॉप और टीवी के जरिए दो अलग-अलग सट्टा पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। पुलिस ने मौके से 8 लैपटॉप, 52 मोबाइल फोन, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक खातों से जुड़ी चेकबुक, 22 चेकबुक, ₹38,000 नकद, एक इंटरनेट राउटर, चार्जर, केबल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर, बिलासपुर सहित उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के रीवा जिले से हैं।
ऐसे दिल्ली तक पहुंची पुलिस
इस कार्रवाई की शुरुआत 3 अप्रैल को हुई, जब भाटापारा के संत रविदास वार्ड में दो सटोरिए मोबाइल से सट्टा खिलाते पकड़े गए थे। साथ ही सुहेला तिगड्डा इलाके से भी सट्टे की गतिविधियों की जानकारी मिली। प्रारंभिक पूछताछ और तकनीकी जांच से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस दिल्ली में संचालित हो रहे गिरोह के मुख्य केंद्र तक पहुंची।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
-
कपिल होतवानी (36) – रायपुर
-
पवन कुमार मुंजार (40) – रायपुर
-
अंकित चौबे (24) – जांजगीर
-
आशीष धरमपाल (31) – बिलासपुर
-
आर्यन गुंडाने (20) – भाटापारा
-
अभय साहू (21) – राजनांदगांव
-
सत्यम सिंह (22) – उत्तर प्रदेश
-
शिवम मिश्रा (24) – रीवा
-
हरिओम वलेचा (25) – भाटापारा
-
महेश कल्याणी (40) – भाटापारा
सभी आरोपियों को दिल्ली से भाटापारा लाकर पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, आईटी एक्ट की धारा 66 और भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके वित्तीय नेटवर्क की जांच में जुटी है।



More Stories
31 दिसंबर को होगी छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की अहम बैठक, धान खरीदी सहित कई मुद्दों पर फैसले संभव
Raipur Kalinga University Accident : कलिंगा यूनिवर्सिटी की इमारत से गिरा नाइजीरियाई छात्र, मौत; विवाद के बाद हादसे की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
CG Crime News : कटघोरा में युवक की नृशंस हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से हमले के बाद इलाके में दहशत