बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के बरामदे में महिला की खून से सनी लाश पड़ी मिली, जबकि दूसरे कमरे में उसके पति का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला।
सूचना मिलने पर बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रविवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पुलिस को संदेह है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुदकुशी कर ली। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
बेटे ने देखा दिल दहलाने वाला मंजर
मृतक सुखसिंह बैगा (55) दिहाड़ी मजदूर थे और अपनी पत्नी कुंवरिया बाई (50) व 11 वर्षीय बेटे दिलेश के साथ रहते थे। उनका बड़ा बेटा चुन्नीलाल पास के गांव में रहकर काम करता है। रविवार रात किसी बात पर झगड़ा होने के बाद दिलेश डर के मारे अपने मामा के घर चला गया था।
सुबह जब दिलेश घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी मां खून से लथपथ हालत में बरामदे में पड़ी है और पिता फांसी पर लटके हुए हैं। यह देख उसने मोहल्ले वालों को सूचना दी।
परिवार के अन्य लोगों को पति-पत्नी के झगड़े की आदत थी, इसलिए किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं को खंगाल रही है।
अगर आप इसे किसी न्यूज़ पोर्टल या अखबार के लिए और पेशेवर शैली में चाहते हैं, तो मैं उसी हिसाब से एडिट कर सकता हूँ।
More Stories
मानसून सत्र में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने सरकार तैयार : अरुण साव
CG में खराब सर्जरी किट मामला: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी चेतावनी, दोषी कंपनी पर होगी कड़ी कार्रवाई
कालाबाजारी रोकने कृषि विभाग सख्त, किसान के घर से 41 बोरी खाद बरामद