दाऊ पोषण लाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, परसतराई में आज, 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शाला के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पीलाराम साहू के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं श्रीमती एल. वर्मा, एस. सिंह, एस. यदु, आर. केशरी, एम. कोसरिया, डॉ. रचना दुबे, एम. साहू, एम. सिंह, आर. अली, एस. हेड़ाऊ, सुश्री एस. साहू तथा श्री एस. डहरिया, के. साहू, आर. साहू, यू.जी. गोसाई, एम. साहू एवं जी. देवांगन ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया.
यह उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार के आह्वान पर इस वर्ष योग दिवस का 11वां संस्करण पूरे देश में 1 लाख से भी ज्यादा स्थानों पर ‘इंटरनेशनल डे ऑफ योगा 2025’ और ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ की थीम पर आधारित था. इसी के परिपालन में दाऊ पोषण लाल विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों ने भी इस महत्वपूर्ण दिवस को विशाखापत्तनम से सीधे प्रसारित हो रहे माननीय प्रधानमंत्री जी के योग संगम कार्यक्रम को टेलीविजन पर देखते हुए पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास करते हुए मनाया.
कार्यक्रम के अंत में शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग करने हेतु प्रेरित किया. इस प्रकार, योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ.
More Stories
Land sale fraud :दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य फरार
Survey Work: दीपका खदान विस्तार पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सर्वे टीम को रोका गया
Jaisalmer Bus Accident : 20 जले शवों की पहचान डीएनए सैंपलिंग से होगी