रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को कोरोना संक्रमित डमी मरीज को एम्बुलेंस के सायरन के साथ अस्पताल लाया गया। पीपीई किट से लैस स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे स्ट्रेचर पर लिटाया, फिर आइसोलेशन वार्ड ले गए। यह कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए मॉक ड्रिल था।
दरअसल, छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान कोरोना से संक्रमित डमी मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया।
कुएं में गिरा हाथी का शावक, ग्रामीणों ने बचाई जान, बाहर निकलते ही दिखाया प्यार – देखें VIDEO
मरीज को एम्बुलेंस से उतारकर पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी ऑक्सीजन सिलेंडर लगे स्ट्रेचर में लेटाकर चिन्हांकित 24 बेड आइसोलेशन वार्ड लेकर गए। जहां पहले से मौजूद पीपीई किट से लैस डॉक्टर और स्टाफ ने सबसे पहले ऑक्सीमीटर से उस डमी मरीज के ऑक्सीजन की जांच की।
उसके बाद ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर लिटाया गया। ऑक्सीमीटर लगाने के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई। वहीं, वेंटिलेटर और मल्टी पैरामीटर, वाइटल साइन मशीन के जरिए जांच की। फिर चिकित्सकों ने मॉनिटरिंग की।
More Stories
अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर : नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 16 अवैध मकान जमींदोज
प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच : नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी, मंत्रिमंडल ने 7.96 एकड़ भूमि आवंटित करने की दी मंजूरी
नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी, सरकार के निर्णय का चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने किया स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा- खेल को मिलेगा बढ़ावा