रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित महादेव घाट इलाके में बीती रात बदमाशों का आतंक देखने को मिला। बर्थडे पार्टी से लौट रही कुछ युवतियों से पहले छेड़छाड़ की गई, फिर विरोध करने पर बदमाशों ने बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घटना की भयावहता स्पष्ट नजर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवतियां वालीबॉल खिलाड़ी है और वे बिलासपुर और कोरबा जिले की रहने वाली हैं। बीती रात यह लड़कियां महादेव घाट से बर्थडे पार्टी कर लौट रही थी, तभी रास्ते में बदमाशों ने उनसे छेड़खानी की। इस दौरान जब लड़कियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनसे जमकर मारपीट की। इस दौरान एक बदमाश ने किसी धारदार चीज से एक लड़की की उंगली तक काट दी और मौके से फरार हो गए।
डीडी नगर थाना क्षेत्र की इस घटना को लेकर पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि पुलिस को युवतियों के साथ मारपीट की सूचना मिली है। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है। हालांकि अब तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। जैसे ही शिकायत मिलती है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिला पाती है।
More Stories
CG Crime : महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
वन विभाग में फेरबदल: 41 AFC और 67 रेंजर्स का तबादला…
नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन में अब ED भी होगी शामिल, टेरर फंडिंग को लेकर रायपुर में हुई बैठक…