अहमदाबाद, 3 जून 2025. आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम रहा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए इस बेहद रोमांचक फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 18 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद आरसीबी को यह ऐतिहासिक जीत मिली, लेकिन इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने ऐसा जज़्बा दिखाया कि भले ही पंजाब हार गई, लेकिन वो जीत गए फैंस का दिल।
जब पंजाब को 2 ओवर में 41 रन चाहिए थे, तब लगभग सभी को लगने लगा था कि ट्रॉफी आरसीबी की झोली में जा चुकी है। लेकिन तभी क्रीज़ पर डटे शशांक सिंह ने मोर्चा संभाला।
19वें ओवर में 13 रन बनाने के बाद, उन्होंने आखिरी ओवर की चार गेंदों पर ही 22 रन ठोक दिए — जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था।
शशांक ने 30 गेंदों पर नाबाद 61 रन (6 छक्के) बनाए और जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी गई, पंजाब की उम्मीदों को ज़िंदा रखा



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया