भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में रविवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब छावनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कैंप-1 से गोली चलने की सूचना आई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने कथित तौर पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
गोलियों की आवाज से दहशत में आए स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही छावनी थाना प्रभारी मोनिका नवी पांडे और सीएसपी हरीश पाटिल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। हालांकि पुलिस ने अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।



More Stories
School Children : CCTV में कैद खौफ कार की टक्कर से दो मासूमों की जान गई, एक गंभीर
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों में ED की बड़ी छापेमारी, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन घोटाले पर शिकंजा कसा
धमतरी में ज्वैलर्स शूटआउट और डकैती प्रयास का मास्टरमाइंड अजय उर्फ गोलू भदौरिया गिरफ्तार, तीन राज्यों में तलाश के बाद पुलिस को सफलता