कोरबा : जिले में रविवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटकर नहर में गिर गई, जिससे 2 बच्चे और 3 महिलाएं नहर के तेज बहाव में बह गईं। हादसे के 24 घंटे बाद, अब तक तीन महिलाओं और एक बच्ची के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। यह घटना उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे में हुई थी।
जानकारी के अनुसार, पिकअप में करीब 20 से 25 लोग सवार थे, जो सक्ती जिले के ग्राम रेडा से कोरबा में एक पारिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और नहर में गिर गई। हादसे के बाद बाकी लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन पांच लोग लापता हो गए। अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं, और बाकी दो लोगों की तलाश जारी है।
दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया था। रविवार को इतवारी बाई कंवर (50) का शव बरामद किया गया, और सोमवार को रेस्क्यू टीम ने नहर के किनारे नगरदा के पास फिर से तलाशी अभियान शुरू किया।



More Stories
Chhattisgarh Polo Team : CM विष्णु देव साय ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का