वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

“अनदेखी या लापरवाही: शहीद वीर नारायण चौक की टूटी ग्रिल, सीएम और राज्यपाल निवास से महज 500 मीटर की दूरी पर”

रायपुर: राजधानी रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह चौक, जो न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि शहर के सबसे व्यस्त और प्रमुख चौराहों में से एक है, इन दिनों लापरवाही का शिकार हो चुका है। यहां की ग्रिल कई दिनों से टूटी हुई है, और यह खामी मुख्यमंत्री और राज्यपाल निवास से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।

जहां राज्य सरकार राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम कर रही है, वहीं इस चौक की बिगड़ी स्थिति राजधानी के सौंदर्य पर सवाल खड़ा करती है। टूटी हुई ग्रिल न केवल देखने में खटक रही है, बल्कि यह लापरवाही की एक मिसाल भी बन गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक संबंधित विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) से अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार इतनी महत्वपूर्ण जगह पर इस तरह की लापरवाही क्यों हो रही है? यह चौराहा न सिर्फ आम जनता के लिए एक प्रमुख मार्ग है, बल्कि वीआईपी मूवमेंट का भी हिस्सा है। ऐसे में इसकी सुरक्षा और रखरखाव में कोताही राजधानी की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल असर डाल सकती है।

About The Author