Tuesday’s solutions। शास्त्रों में मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमानजी को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि इसी दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था, इसलिए मंगलवार को उनकी पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से होता है, जो साहस, ऊर्जा और पराक्रम का प्रतीक है। लेकिन मंगल ग्रह के उग्र स्वभाव के कारण इस दिन कुछ कार्यों को करने से बचने की सलाह दी जाती है। माना जाता है कि इन नियमों की अनदेखी करने से जीवन में अमंगल के योग बन सकते हैं।
मंगलवार को रखें सात्विक आचरण
मंगलवार के दिन तन और मन से सात्विक रहना बेहद जरूरी माना गया है। इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से हनुमानजी की कृपा प्राप्त नहीं होती और बने-बनाए कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं।

वाद-विवाद से करें परहेज
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मंगलवार के दिन घर के बड़े-बुजुर्गों या भाई-बंधुओं से वाद-विवाद करने से मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव बढ़ सकता है। इस दिन हनुमानजी का व्रत रखने और बड़े भाई का आशीर्वाद लेने से मंगल दोष में कमी आती है और जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है।
धन लेन-देन न करें
मंगलवार के दिन धन का लेन-देन और नया निवेश करना भी अशुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन किया गया आर्थिक लेन-देन कर्ज और नुकसान का कारण बन सकता है। कहा जाता है कि मंगलवार को लिया गया कर्ज चुकाना कठिन हो जाता है। आर्थिक कार्यों के लिए बुधवार का दिन अधिक शुभ माना गया है।
बाल और नाखून काटने की मनाही
शास्त्रों में मंगलवार के दिन बाल, दाढ़ी और नाखून काटने को भी अशुभ बताया गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से आयु, बुद्धि और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कुछ मान्यताओं में तो यहां तक कहा गया है कि इससे आयु में कमी आ सकती है और संतान से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
यात्रा और रंगों का रखें ध्यान
मंगलवार के दिन वायव्य, पश्चिम और उत्तर दिशा की यात्रा को दिशाशूल माना गया है। यदि यात्रा आवश्यक हो तो गुड़ खाकर घर से निकलने की परंपरा है। साथ ही इस दिन लाल या नारंगी रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है, जबकि काले रंग से दूरी रखने की सलाह दी जाती है। माना जाता है कि काले रंग से शनि का प्रभाव बढ़ता है, जो मंगल का शत्रु ग्रह है।
इन चीजों की खरीदारी से बचें
मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े, लोहा, कांच, जमीन और श्रृंगार का सामान खरीदना भी अशुभ माना गया है। मान्यताओं के अनुसार इन वस्तुओं की खरीद से परिवार, करियर और स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।



More Stories
Horoscope : 13 जनवरी को मेष से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा, पढ़ें राशिफल
Makar Sankranti 2026 : इस शुभ योग में करें भगवान शिव की पूजा, पूर्वजों की मिलेगी कृपा
Chanakya Niti : जीवन में उतारेंगे चाणक्य की ये बातें, तो कभी नहीं टूटेगा हौसला