वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

बिलासपुर-कोरबा समेत 5 जिलों में येलो अलर्ट: हल्की आंधी और बारिश के आसार, 6 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना; 2 दिन बाद मिल सकती है गर्मी से राहत

छत्तीसगढ़ के पांच जिलों—बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, सूरजपुर और सरगुजा—में तेज आंधी, गरज-चमक और बौछारों की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

इसके अलावा सरगुजा, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली और कोरबा के कुछ इलाकों में भी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) और ट्रफ लाइन की सक्रियता के चलते यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हालांकि अधिकतम तापमान में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन दो दिन बाद गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य रहा। राजनांदगांव सबसे गर्म जिला रहा, जहां पारा 42.0°C पहुंचा, जबकि अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 18.0°C दर्ज किया गया।

हाल ही में मुंगेली, सरगुजा और जशपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हुई थी, वहीं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर और बलरामपुर में तेज हवाएं चली थीं।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान लू चलने की आशंका है और दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक जाकर 43-44 डिग्री तक पहुंच सकता है। रात में भी गर्म हवा का असर महसूस होगा। रायपुर समेत कई इलाकों में दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है।

About The Author