Categories

July 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

चोरी

बिलासपुर में खरीदी की आड़ में महिलाओं ने की जेवर चोरी, 23 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी बरामद

बिलासपुर।
बिल्हा क्षेत्र स्थित शिवशंकर ज्वेलर्स में तीन महिलाएं पिछले तीन वर्षों से खरीदारी के बहाने लगातार सोने-चांदी के जेवर चोरी कर रही थीं। दुकान के संचालक मनोहर जायसवाल को लगातार हो रहे घाटे से संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 2 अप्रैल के फुटेज में महिलाएं चोरी करते हुए नजर आईं। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी।

इसके बाद पुलिस और दुकानदार ने मिलकर निगरानी शुरू की। रविवार को जब महिलाएं एक बार फिर दुकान में पहुंचीं, तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में महिलाओं ने चोरी की बात कबूल की, साथ ही बताया कि वे पिछले तीन सालों से इसी तरह जेवर चुरा रही थीं।

पुलिस ने उनके कब्जे से 23 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी बरामद की है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि कुछ जेवर उन्होंने एक महिला के पति के माध्यम से बेच दिए थे। तीनों महिलाओं के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

डीएसपी अनिता प्रभा मिंज ने जानकारी दी कि मामले में और लोगों के शामिल होने की आशंका है और जांच जारी है। यह भी संभावना है कि आरोपितों ने अन्य दुकानों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हो।

चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

  • थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू
  • एसीसीयू निरीक्षक अजहर
  • प्रधान आरक्षक बलराम विश्वकर्मा
  • आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन कश्यप, अविनाश कश्यप, बोधु कुम्हार
  • महिला आरक्षक जिवंती भगत और सुनीता पाटले

इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य व्यापारियों को भी सतर्कता बरतने का संदेश मिला है।

About The Author