Categories

August 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

मुंबई एयरपोर्ट पर IndiGo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले पायलट ने क्यों कहा- PAN PAN PAN

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट- 6E 6271 को बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले पायलट ने ‘PAN PAN PAN’ कहा। दरअसल, ये ‘PAN PAN PAN’ इसलिए बोला जाता है, ताकि यह सूचित किया जा सके कि विमान में जरूरी स्थिति है, लेकिन तुरंत खतरे वाली स्थिति नहीं है।

Priyanka Chopra-Nick Jonas का बीच पर viral romance: ‘आई कांट लूज़” गाने पर दिखा शानदार PDA मोमेंट

विमान में 191 लोग थे सवार

एयरबस A320neo से संचालित विमान में 191 लोग सवार थे, जो दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बीच में हवा में इंजन में आई खराबी के कारण इसे मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट रात 9:53 बजे सुरक्षित उतर गई।

इंजन नंबर- 1 में आई थी खराबी

मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब इंडिगो की फ्लाइट भुवनेश्वर से लगभग 100 समुद्री मील उत्तर में उड़ रही थी। एक अधिकारी ने बताया, “पायलट ने इंजन नंबर- 1 में खराबी के कारण ‘पैन पैन पैन’ (एक गैर-जीवन-घातक आपातकाल का संकेत देने वाला एक आवश्यक संदेश) घोषित किया।”

छत्तीसगढ़ विधानसभा LIVE : डीएपी खाद, वन अधिकार पत्र अवैध कब्जा, गृह निर्माण मंडल के मुद्दे पर आज गरमाएगा सदन

विमान सुरक्षित उतारा गया: इंडिगो

हालांकि, इंडिगो ने कहा कि यह तकनीकी खराबी के कारण एक सामान्य डायवर्जन था। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली से मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोवा के लिए फ्लाइट संख्या- 6E 6271 में 16 जुलाई 2025 को एक तकनीकी खराबी का पता चला। प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया और सुरक्षित उतारा गया।”

लगभग 9:32 बजे उड़ान के चालक दल ने मुंबई में डायवर्जन का अनुरोध किया। एक दूसरे अधिकारी ने बताया, “तब मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, एक एंबुलेंस और फायर टेंडर स्टैंडबाय पर थे और विमान के बे तक उनका पीछा किया। हालांकि, विमान रात 9:53 बजे अपने अपेक्षित आगमन समय से दो मिनट पहले सुरक्षित उतर गया।”

About The Author