West Bengal Fire , कोलकाता — पश्चिम बंगाल के दो बड़े गोदामों में कल देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे ने 8 मजदूरों की जान ले ली है। जिस वक्त आग लगी, मजदूर गोदाम के भीतर काम कर रहे थे। धुआं और लपटें इतनी तेज थीं कि ज्यादातर लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
7 घंटे का ‘बैटल’ और 12 दमकल गाड़ियां
दमकल विभाग को रात को सूचना मिली, जिसके बाद एक-एक कर 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने लगातार 7 घंटे तक जूझने के बाद आग पर नियंत्रण पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
“आग की तीव्रता बहुत अधिक थी। हमने आठ शवों को बाहर निकाला है। हमारी प्राथमिकता अभी कूलिंग ऑपरेशन और फंसे हुए संभावित लोगों को तलाशने की है।” — स्थानीय दमकल अधिकारी
सुरक्षा मानकों पर सवाल
गोदामों में भारी मात्रा में ज्वलनशील सामान रखा था, जिसने आग को फैलने में मदद की। चश्मदीदों के मुताबिक, अंदर निकास (exit) के रास्ते कम थे, जिससे मजदूरों के लिए भागना मुश्किल हो गया। जिला प्रशासन ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
What this means: आगे की स्थिति
यह हादसा औद्योगिक सुरक्षा (Industrial Safety) की बड़ी चूक की ओर इशारा करता है। अगले 48 घंटों में फोरेंसिक टीम साइट से सैंपल इकट्ठा करेगी ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके। मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा जल्द की जा सकती है, लेकिन इस घटना ने पूरे औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा ऑडिट की जरूरत को फिर से उजागर कर दिया है।



More Stories
सोना-चांदी में ऐतिहासिक महा-विस्फोट’ सोना ₹1.59 लाख के पार, चांदी एक ही दिन में ₹24 हजार महंगी; निवेशकों में खलबली
Nationwide Protest Against The New UGC Rules : दिल्ली हेडक्वार्टर छावनी में तब्दील, UP में सांसदों को भेजीं चूड़ियां; केंद्र ने कहा- ‘किसी का उत्पीड़न नहीं होगा’
‘महाकाल के सामने कोई VIP नहीं ‘: सुप्रीम कोर्ट ने दर्शन व्यवस्था में दखल से किया इनकार, याचिका खारिज