दुर्ग, 14 अप्रैल – जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम सैलूद से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां मंत्रालय में पदस्थ दो कर्मचारी नहर में डूब गए। जानकारी के अनुसार, मंत्रालय में कार्यरत प्रहलाद यादव और नंदकिशोर ध्रुव अपने एक मित्र के साथ धमतरी स्थित बिलई माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। वापसी के दौरान तीनों ने सैलूद के पास नहर के किनारे कार रोककर विश्राम करने का निर्णय लिया।
इसी दौरान प्रहलाद यादव हाथ धोने के लिए नहर किनारे गया, जहां पैर फिसलने से वह तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने के प्रयास में नंदकिशोर ध्रुव भी नहर में कूद पड़ा, लेकिन वह भी पानी के तेज प्रवाह में लापता हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। SDRF कमांडेंट नागेंद्र सिंह और पाटन एसडीओपी अनूप ने बताया कि नहर में तांदुला बैराज का पानी अत्यंत तेज बहाव के साथ बह रहा है, जिसकी गहराई लगभग 15 फीट है। तेज धारा के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अब तक दोनों कर्मचारियों के शव नहीं मिल पाए हैं और सर्च अभियान जारी है।
More Stories
बिलासपुर: कालिंदी इस्पात में सेफ्टी बेल्ट के बिना काम कर रहा मजदूर दूसरी मंजिल से गिरा, मौके पर मौत
बिलासपुर: तालाब में डूबने से डेढ़ साल के मासूम की मौत, गांव में पसरा मातम
कोरबा में दर्दनाक हादसा: चलती मालगाड़ी के सामने कूदा युवक, मौके पर हुई मौत