नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान मध्यस्थता का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक बार फिर किरकिरी हुई है। यूरेशिया ग्रुप के प्रेसिडेंट इयान ब्रेमर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख की सराहना करते हुए इसे एक साहसिक और निर्णायक कदम बताया है।
JCB Accident : नहर में समाई जेसीबी: चालक और साथी की तलाश में घंटों से चल रहा रेस्क्यू
ब्रेमर ने कहा कि ट्रंप हमेशा यही मानते हैं कि उनकी शक्ति और पद के चलते सभी देश उनकी बात मानेंगे, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, “चीन और रूस जैसे देश पहले भी ट्रंप के सामने खड़े हुए हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर पीएम मोदी ने जिस तरह से स्पष्ट और सख्त संदेश दिया, वह अलग और साहसी कदम था।”
उन्होंने आगे कहा कि मोदी चाहें तो ट्रंप को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा होने से बचा सकते थे, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है। ब्रेमर के मुताबिक, वैश्विक मंच पर मोदी के इस रुख ने ट्रंप की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए और उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।



More Stories
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Trump Threat : अमेरिका-ईरान तनाव के बीच खामेनेई ने अपनाया बंकर का रास्ता, भारत को कहा धन्यवाद