वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

अप्राकृतिक

कोरबा न्यूज़: अप्राकृतिक कृत्य से परेशान पत्नी ने गुस्से में आकर पति की पत्थर से सिर पटककर हत्या कर दी।

कोरबा।
Korba Crime News: चरित्र पर शंका और अप्राकृतिक हरकतों का विरोध करने पर लगातार मारपीट का सामना कर रही पत्नी ने एक दिन गुस्से और आत्मरक्षा में पति की हत्या कर दी। मामला वनांचल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटुरुवा, पलोटी नगर का है, जहां 40 वर्षीय जयप्रकाश तिर्की अपनी पत्नी अमासो बाई के साथ रह रहा था। पुलिस को उसकी लाश संदिग्ध हालत में मिली थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज
पुलिस को मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मौत सिर पर कठोर वस्तु से प्रहार के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतक की पत्नी अमासो बाई से पूछताछ की गई, लेकिन वह लगातार अपने बयान बदलती रही, जिससे पुलिस को शक हुआ।

पति करता था अत्याचार और चरित्र पर शक
कड़ाई से पूछताछ करने पर अमासो बाई ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका पति जयप्रकाश उस पर चरित्र को लेकर शक करता था और इंटरनेट पर फिल्में देखकर अप्राकृतिक हरकतें करने की कोशिश करता था। विरोध करने पर वह उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था। इन सब से तंग आकर वह एक दिन घर से बाहर नाले की ओर जा रही थी, तभी पति ने रास्ते में रोककर विवाद शुरू कर दिया।

आत्मरक्षा में उठाया खौफनाक कदम
विवाद के दौरान जयप्रकाश ने पत्नी का गला दबाने की कोशिश की। जान बचाने के लिए अमासो ने उसे जोर से धक्का दिया, जिससे वह नीचे गिर गया और उसका सिर पत्थर से टकरा गया। इसके बाद गुस्से में आकर अमासो ने पति का सिर पत्थर में दो-तीन बार दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने जान बचाने के लिए पहले पति को धक्का दिया, लेकिन उसके बाद जानबूझकर सिर को पत्थर पर पटका। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

About The Author