गुवाहटी असम में एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। कटा हुआ सिर लेकर साइकिल से पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना 19 अप्रैल की रात को चिरांग जिले में हुई।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: 20 IPS अफसरों के तबादले, 9 जिलों में बदले गए एसपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी बितीश हाजोंग ने अपनी पत्नी बैजंती ने अपनी पत्नी का सिर धारदार हथियार से काटा और फिर साइकिल से पुलिस स्टेशन पहुंचा। उसने साइकिल की बास्केट में पत्नी का कटा हुआ सिर रखा था।
पुलिस ने कहा कि आरोपी बितीश दिहाड़ी मजदूर है। उसके और पत्नी के बीच झगड़े होते थे, जिसके चलते बितीश ने पत्नी की हत्या कर दी। एक पड़ोसी ने बताया कि शनिवार रात को बितीश के काम से घर लौटने के बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ था। दोनों छोटी-छोटी बातों पर हर दिन झगड़ते थे।
चिरांग की ASP रश्मि रेखा शर्मा ने कहा, ‘हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने नमूने एकत्र किए हैं। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’
More Stories
Bihar Elections 2025 : JDU ने जारी की पहली सूची, 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल
Supreme Court decision : दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर ग्रीन पटाखों की अनुमति
Jaisalmer Bus Accident : 20 जले शवों की पहचान डीएनए सैंपलिंग से होगी