Categories

July 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ड्रीम इलेवन में नौकरी का झांसा बना अपहरण का जाल, मांगी गई 5 लाख की फिरौती

भिलाई।’ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महादेव और रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बैटिंग एप का काम तेजी से चल रहा है। हालत यह हो गई है कि वो लोग युवाओं अधिक वेतन और ड्रीम इलेवन गेमिंग एप में नौकरी का लाच देकर उन्हें सट्टा में काम करने का बबाव बना रहे हैं।

दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ही मामले कार्रवाई करते हुए एक लड़की और एक लड़के को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक युवक रजत शाह को ड्रीम इलेवन क्रिकेट एप में काम देने की बात बोलकर बोकारो झारखंड बुलाया। वहां उसे रेड्डी अन्ना सट्टा एप में काम करने का दबाव बनाया। जब युवक ने काम करने से मना किया तो उन लोगों ने उसे किडनैप कर लिया और 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की।

इसके बाद रजत के चाचा प्रहलाद शाह ने मामले की शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके भतीजे को किडनैप करके उनसे 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है।

PM मोदी ने राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, अडानी ग्रुप करेगा 50,000 करोड़ रुपये निवेश

पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों का लोकेशन लिया और एक टीम को बोकारो भेजा। वहां छापेमारी की गई और राहुल पासवान को पकड़ा गया। रजत शाह के बारे में पूछताछ करने पर अपने दोस्त सिमरन एवं अन्य के द्वारा मिलकर रेड्डी अन्ना क्रिकेट सट्टे में पैसा हार जाने से रजत शाह को बंधक बनाने की बात स्वीकार की।

उसने बताया कि उन लोगों ने उसके घर वालों से फिरौती की मांग की है। इसके बाद आरेपी सिमरन उसके साथी रजत शाह को लेकर कहीं चले गए। पुलिस ने उनका लोकेशन ट्रैस किया और रेलवे स्टेशन से पकड़ा। वहां पुलिस ने आरोपी सिमरन को पकड़ा, लेकिन तीन आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोपी सिमरन का कनेक्शन क्रिकेट के सटोरियों से होना पाया गया। भिलाई के कई सटोरियों से भी उसका सम्पर्क होना पाया गया। गिरफ्तार आरोपी राहुल पासवान और सिमरन ने अपने साथियों के साथ मिलकर रजत शाह को षड़यंत्र पूर्वक बंदी बनाया उसके बाद फिरौती की मांग की।

आरोपी सिमरन कौर मदर टेरेसा नगर भिलाई की रहने वाली है। सट्टा के धंधे में आने के बाद वो आपराधिक गतिविधयों में भी शामिल होने लगी। वहीं आरोपी राहुल पासवान बोकारो झारखण्ड का रहने वाला है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

About The Author